नमो टीवी पर भी लागू होगा प्रधानमंत्री की बायोपिक पर लगा बैन- सुप्रीम कोर्ट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान गुरुवार को होना है. मतदान से ठीक पहले चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की बायॉपिक पर बैन नमो टीवी पर भी लागू होगा. आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि बायॉपिक पर बैन का आदेश नमो टीवी पर भी लागू होता है. यानी अब चुनाव के दौरान इस चैनल का प्रसारण नहीं किया जाएगा.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नमो टीवी की शुरुआत हुई थी. इस चैनल पर पीएम की रैली को दिखाया जाता है. इसके अलावा बीजेपी के भी कई कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है. पिछले दिनों डीटीएच सेवा देने वाली कंपनी टाटा स्काई ने कहा था कि नमो टीवी एक न्यूज़ चैनल है. बाद में टाटा स्काई ने इस पर सफाई देते हुए कहा था ये एक स्पेशल सर्विस है.
बता दें कि नमो टीवी को लेकर विपक्ष ने कई बार आवाज़ें उठाई है. उनका आरोप है कि इस चैनल के लिए कोई लाइसेंस नहीं लिया गया. बाद में विपक्षी दलों ने चैनल को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की थी.
चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी राजनीतिक इकाई या उससे जुड़े व्यक्ति के सियासी उद्देश्य को पूरा करने वाली और चुनाव पर असर डालने की क्षमता रखने वाली बायोग्राफी किस्म की किसी भी बायोपिक को सिनेमा सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रदर्शित नहीं किया जाना चाहिए.
इससे पहले चुनाव आयोग ने बायोपिक ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर रोक लगा दी. चुनाव आयोग ने बुधवार को दिये आदेश में कहा है कि बायोपिक Pm Narendra Modi, NTR Laxmi और Udyama Simham पर चुनाव तक के लिए रोक लगाई गई है.