तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि ने तोड़ी किसानों की कमर, फसल बर्बाद

मध्यप्रदेश मे अचानक मौसम ने करवट बदल ली है, जिससे तापमान में भी गिरावट आई है. प्रदेश के गुना में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है. अचानक इस बदले मौसम ने किसानों को चिंता में डाल दिया है. जिले में अभी किसानों की फसल भी नहीं कटी है, जिससे बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
गुना में बीते 24 घंटों से मौसम बिगड़ा हुआ है. लगातार हो रही बारिश के चलते खेतों में रखी गेंहू और धनिए की फसल को भारी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि ने खेतों में सफेद चादर बिछा दी है. लगभग 10 – 15 मिनट की ओलावृष्टि में कई पक्षियों की भी मौत की खबर है.
विशेषकर किसान के लिए बारिश आसमान से आफत बनकर आई है. मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं ने खेतों पर बने कच्चे मकानों को भी तहस-नहस कर दिया है. वहीं मौसम विभाग ने भी 16 से 18 अप्रैल तक बारिश की संभावना की सूचना दी थी, लेकिन पूर्वानुमान के बावजूद खुले में रखे समर्थन मूल्य के गेंहू को ढंकने की कोई व्यवस्था नहीं की गई. बदलते मौसम के कारण तापमान भी अब सामान्य से 7 डिग्री नीचे आ गया है.