इंग्लैंड में सुरक्षित नहीं है टीम इंडिया, सुरक्षा को लेकर ICC से विवाद गहराया!

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट आईसीसी से बेहद निराश है. न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी और टीम इंडिया मैनेजमेंट के बीच सुरक्षा इंतजामात को लेकर विवाद चल रहा है. टीम इंडिया ने आईसीसी से सुरक्षा के मुद्दे पर अपील भी की थी, लेकिन अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. आपको बता दें इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के होटल में कुछ लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया था जिसके बाद उसने आईसीसी से शिकायत की थी. हालांकि अबतक आईसीसी ने सुरक्षा में कोई बदलाव नहीं किया है.

आईसीसी की ये दलील
भारतीय टीम के सुरक्षा के मामले में जब आईसीसी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है और भारतीय टीम के होटल में कुछ प्रशंसकों के दखल के बाद इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठा लिए गए हैं. आईसीसी के अधिकारी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, ‘सुरक्षा रणनीति को आपके साथ साझा नहीं कर सकता, लेकिन इसके लिए नियुक्त की गई टीम ने टीम के होटल में जांच की और बदलाव किए हैं.’
भारतीय टीम के एक सूत्र ने कहा है कि सुरक्षा के लिए अपील करना अच्छा नहीं है. सूत्र ने बताया, ‘आईसीसी के नियमों के मुताबिक, सुरक्षा ऐसी होनी चाहिए जो दिखे नहीं लेकिन हो, लेकिन टूर्नामेंट का माहौल ऐसा हो गया है कि सुरक्षा का अस्तित्व नजर में आना जरूरी हो गया है क्योंकि भारतीय टीम के होटल के आस-पास कई तरह के प्रशंसक दिखाई देने लगे हैं.’

वर्ल्ड कप की बात करें तो टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है और अब उसे अपना आखिरी लीग मैच शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. आपको बता दें सेमीफाइनल में भारत से कौन सी टीम भिड़ेगी इसका फैसला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के आखिरी लीग मैच से तय हो सकता है. अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो टीम इंडिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी. ये मैच 11 जुलाई को होगा. वहीं अगर टीम इंडिया आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हरा देती है और साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया को मात दे देती है तो भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी.